दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये ,
जो दिल में ख्वाहिशे हो वो सभी मंजूर हो जाये ॥
जो अब तक बात दिल में है उसे बहार निकालने दो ।
न जाने कौन सी हो बात जो मशहूर हो जाये ॥
दिए की लौ जरा जलकर निखर जाये तो चलता हूँ ,
वो उनका चाँद सा चेहरा नज़र आये तो चलता हू ।
सुना है की नज़र उनकी क़यामत है तो होने दो ,
नज़र उनकी इधर एक बार आ जाये तो चलता हू ॥
हमे कुरता पहनना था बड़ी अच्छी हिदायत है ,
मज़ा तो तब था जब की आप भी घाघरा सिला लेते ॥
महक चारो तरफ बहती चमक चारो तरफ रहती ,
रंगोली ही सजा लेते की कुछ दीपक जला लेते ॥
बुझे चेहरे नज़र मायूश लव खामोश है देखो,
अरे सब साथ आ जाते तो महफ़िल ही सजा लेते ॥
हमे रुकने की जिद है और उन्हें चलने की बेताबी,
की मुंह मीठा करा देते की मुंह मीठा करा लेते ॥
आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
ReplyDeleteकृपया पधारें
चर्चा मंच-680:चर्चाकार-दिलबाग विर्क
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.....
ReplyDelete