Saturday, May 28, 2011

वो उनके चाँद से चेहरे

वो उनके चाँद से चेहरे पे तिल है क्या क़यामत है ।
जिसे देखो वही कहता है की उनसे मोहब्बत है ॥
वो इतनी सादगी से मुसुकुराते है की मत पूछो ।
नहीं उनको पता है की वो कितनी खुबसूरत है ॥

****************
मेरे बिगड़े हुवे हालात है मजबूरिया भी है ।
की मंजिल पास दिखती है मगर कुछ दूरियां भी है ॥
उन्हें फुर्सत नहीं है की वो मतलब खुद समझ लेते ।
नहीं आता है समझाना की कुछ कमजोरिया भी है ॥

************

कभी कुछ बात कह देते कभी कुछ बात सुन लेते ।
भरोसा जिंदगी का कुछ नहीं हालात सुन लेते ॥
मेरी मजबूरियों से कब तलक नज़रे चुरावोगे ।
की कुछ जज़्बात कह देते की कुछ ज़ज्बात सुन लेते ॥

Sunday, May 22, 2011

कभी कुछ बात कह देते

कभी कुछ बात कह देते, कभी कुछ बात सुन लेते ।
भरोसा जिंदगी का कुछ नहीं, हालत सुन लेते ॥
मेरी मजबूरियों से कब तलक, नज़रे चुरावोगे ।
कि कुछ जज़्बात कह देते, कि कुछ जज़्बात सुन लेते ॥

******************

वो चाँद देखने कि हसरत थी, कई दिन से ।
एक बार जरा चेहेरे से, जुल्फों को हटा लेते ॥
नजरो को उठाते जरा, आहिस्ता से कुछ ऊपर ।
एक बार देख लेते कुछ, मुस्कुरा ही देते ॥

**************

सितारों कि कमी तुमको नहीं ये जानता हू मै ।
बहारो कि कमी तुमको नहीं ये मानता हू मै ॥
मगर वो रौशनी हो तुम जो रोशन जिंदगी कर दे ।
यकी कर लो तुम्हे तो दूर से पहचानता हू मै ॥

****************

कोई ख़ुशी न थी, तो कोई गम भी तो न था ।
उन्हें देखना किसी जन्नत से कम भी तो न था ॥
मुझे कभी किसी का इंतजार न था पर अब है ।
कुछ अधूरा सा लगता है ये पहले तो न था ॥

*****************

महकती हवा आ रही है किधर से ।
ये खुशबु तुम्हारी क्या पहचानती है॥
न नज़रे चुरावो न नज़रे झुकावो ।
हवा तो हवा है ये सब जानती है ॥

*****************

हमारी बात कब तक जाएगी उन तक खुदा जाने ।
कि लब सी के है बैठे न जाने क्यों खुदा जाने ॥
कि कितनी मुश्किलो पे वो हसे थे याद है मुझको ।
मगर अब कुछ नहीं कहते हुवा ये क्या खुदा जाने ॥

****************

हर एक बात पे कहते है कि मतलब क्या है ।
कोई बताये जरा रह कोई अब क्या है ॥