लबो से कुछ नहीं कहते नज़र सब जान लेती है ।
जो दिल में हो अगर कुछ दोस्ती पहचान लेती है ॥
न खोजो दोस्तों की दोस्ती में तुम कोई मौसम ।
तरन्नुम वो है जो अपना तराना जान लेती है ।।
ये माना दोस्ती पर खूब जुमले है पढ़े तुमने ।
मगर ये दोस्ती है दोस्ती पहचान लेती है ॥
ये वो ज़ज्बा है जिसपे खुद खुदा का नूर होता है ।
अरे! बस दोस्ती ही दोस्ती पर जान देती है ।।
अगर हम दोस्तों की आज़माइश पर उतर आये ।
तो ये तुम जान लो ये दोस्तों की जान लेती है ।।
अगर आती है कोई दोस्तों पर जब मुसीबत तो ।
ये वो है दोस्ती जो अपना सीना तान लेती है ॥
ये वो माँ है जिसे हम अपने आँखों में बसाये है ।
ये वो ममता है जो औरो को बेटा मान लेती है ॥
अरे हम क्या करेगे उनकी आँखों में नमी लाके ।
यही तो दोस्ती है जो मसीहा मान लेती है ॥
Saturday, November 27, 2010
Sunday, November 14, 2010
मुझे है याद वो दिन
मुझे है याद वो दिन जब कि हम झंडा उठाते थे ।
कि वन्दे मातरम गाते हुवे स्कूल जाते थे ॥
मुझे है याद वो सारे सबक जो भी पढ़े थे तब ।
मगर उनको न देखू तो सबक सब भूल जाते थे ॥
अगर मुझको पता चलता कि वो छुट्टी पे बैठे है ।
तो सच मानो कि उस दिन हम भी गोला मार जाते थे ॥
वो चाचा का जन्म दिन था नहीं मै आज तक भूला ।
कि उस अवसर पे हम घर से गुलाबी फूल लाते थे ॥
उन्हें हम फेकते थे उनको गालो पर न जाने क्यों ।
कि उनके देखने पर हम बहुत कम मुस्कुराते थे ॥
न जाने क्या लड़कपन था न जाने क्या थी तब मर्ज़ी ।
कि हम झोले में अपने एक गुडिया लेके जाते थे ॥
दिखा कर उसको हम अनजान से कुछ देर हो जाते ।
मगर फिर से वही हम खेल दोहराते ही जाते थे ॥
वो उनको इस तरह छूना कि कुछ भी देख न पाए ।
न जाने क्यों उठा कर उनकी तख्ती भाग जाते थे ॥
वो चोटी खीच कर एकदम से उनके सामने आना ।
कि उसके सर हिलाने पर नहीं फुले समाते थे ॥
क्रमशा ......
कि वन्दे मातरम गाते हुवे स्कूल जाते थे ॥
मुझे है याद वो सारे सबक जो भी पढ़े थे तब ।
मगर उनको न देखू तो सबक सब भूल जाते थे ॥
अगर मुझको पता चलता कि वो छुट्टी पे बैठे है ।
तो सच मानो कि उस दिन हम भी गोला मार जाते थे ॥
वो चाचा का जन्म दिन था नहीं मै आज तक भूला ।
कि उस अवसर पे हम घर से गुलाबी फूल लाते थे ॥
उन्हें हम फेकते थे उनको गालो पर न जाने क्यों ।
कि उनके देखने पर हम बहुत कम मुस्कुराते थे ॥
न जाने क्या लड़कपन था न जाने क्या थी तब मर्ज़ी ।
कि हम झोले में अपने एक गुडिया लेके जाते थे ॥
दिखा कर उसको हम अनजान से कुछ देर हो जाते ।
मगर फिर से वही हम खेल दोहराते ही जाते थे ॥
वो उनको इस तरह छूना कि कुछ भी देख न पाए ।
न जाने क्यों उठा कर उनकी तख्ती भाग जाते थे ॥
वो चोटी खीच कर एकदम से उनके सामने आना ।
कि उसके सर हिलाने पर नहीं फुले समाते थे ॥
क्रमशा ......
Tuesday, November 9, 2010
घटा आकर तेरी जुल्फों
घटा आकर तेरी जुल्फों को कुछ ऐसे सजा जाये ।
कि फूलो की महक लेकर कोई मौसम चला आये ॥
दिशाये देख कर तुमको है अपना रास्ता भूली ।
कि रस्ते कह रह है अब मेरी मंजिल नज़र आये ॥
कि होठो के कमल खिलते रहे मिलता रहे सब कुछ ।
वो सारे ख्वाब हो पूरे जो ख्वाबो में नज़र आये ॥
मुबारक हो तुम्हे मौसम गुलाबी आ रहा है जो ।
कि हर मंजिल तुमाहरे खुद कदम छूने चली आये॥
मुझे कुछ भी नहीं मालूम कि होता है कहा सूरज ।
मगर तपते हुए होठो पे वो सूरज नज़र आये ॥
नज़र उठने कि बाते हो नज़र गिरने कि बाते हो।
न उठती है न गिरती है ये नज़रे फिर कहा जाये ॥
कि फूलो की महक लेकर कोई मौसम चला आये ॥
दिशाये देख कर तुमको है अपना रास्ता भूली ।
कि रस्ते कह रह है अब मेरी मंजिल नज़र आये ॥
कि होठो के कमल खिलते रहे मिलता रहे सब कुछ ।
वो सारे ख्वाब हो पूरे जो ख्वाबो में नज़र आये ॥
मुबारक हो तुम्हे मौसम गुलाबी आ रहा है जो ।
कि हर मंजिल तुमाहरे खुद कदम छूने चली आये॥
मुझे कुछ भी नहीं मालूम कि होता है कहा सूरज ।
मगर तपते हुए होठो पे वो सूरज नज़र आये ॥
नज़र उठने कि बाते हो नज़र गिरने कि बाते हो।
न उठती है न गिरती है ये नज़रे फिर कहा जाये ॥
Wednesday, November 3, 2010
इस दीवाली दीपों में अरमान जलायेगे ।
हर्ष न चाहे तो फिर कैसे हर्ष मनायेगे ॥
दीवाली में तोहफों की बाते बेमानी है ।
गम है की अब कैसे खील बतासे आयेगे ॥
जाने को बेचैन बहुत पर जेबे ख़ाली है ।
इस दीवाली में हम घर को कैसे जायेगे ॥
इन बातो से क्या होता है बाते ही तो है ।
आती है हर साल दीवाली ख्वाब ये लायेगे ॥
कमरों में अंधियारे होगे दीप कहा होगे ।
हाथो को आँखों पर रखकर लेसको गायेगे ॥
लक्ष्मी से लक्ष्मी की बाते कैसे होगी अब ।
जो होता है अच्छा है दिल को समझायेगे ॥
** शुभ दीपावली, सुखमय दीपावली, खुशमय दीपावली, स्वस्थ दीपावली, हर्षित दीपावली, संघर्षित दीपावली, मंगलमय दीपावली, प्रकाशित दीपावली, आह्लादित दीपावली, व्यवस्थित दीपावली , सुरक्षित दीपावली । आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामना **
हर्ष न चाहे तो फिर कैसे हर्ष मनायेगे ॥
दीवाली में तोहफों की बाते बेमानी है ।
गम है की अब कैसे खील बतासे आयेगे ॥
जाने को बेचैन बहुत पर जेबे ख़ाली है ।
इस दीवाली में हम घर को कैसे जायेगे ॥
इन बातो से क्या होता है बाते ही तो है ।
आती है हर साल दीवाली ख्वाब ये लायेगे ॥
कमरों में अंधियारे होगे दीप कहा होगे ।
हाथो को आँखों पर रखकर लेसको गायेगे ॥
लक्ष्मी से लक्ष्मी की बाते कैसे होगी अब ।
जो होता है अच्छा है दिल को समझायेगे ॥
** शुभ दीपावली, सुखमय दीपावली, खुशमय दीपावली, स्वस्थ दीपावली, हर्षित दीपावली, संघर्षित दीपावली, मंगलमय दीपावली, प्रकाशित दीपावली, आह्लादित दीपावली, व्यवस्थित दीपावली , सुरक्षित दीपावली । आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामना **
Subscribe to:
Posts (Atom)